आज प्रेस वार्ता में प्रदेश किसान अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता को व्यापार का दर्जा दे दिया था l जीवनदायनी कोडार बाँध का पानी रोकने और 200 गाँवों के किसानों को उजाड़ने का षडयंत्र कर करणी कृपा प्रा. लि. से छत्तीसगढ़ शासन ने सौदा कर लिया था l किसान मोर्चा ने 2 साल 1 दिन गांधीवादी सत्याग्रह कर किसान मोर्चा ने किसानों के लिए पानी सुरक्षित कराया, उद्योग ने किसानों से समझौता किया और छोड़ कोडार बाँध का पानी दिया l वर्तमान में आन्दोलन स्थगित है एवं न्यायालय फैसले को मानने के लिए दोनों पक्ष तैय्यार l अनिल दुबे ने बताया की पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, सचिव अनिल टुटेजा, जिलाधीश राणु साहू, सचिव समीर, आबकारी सचिव त्रिपाठी, आई. जी. आरिफ शेख, आकाश राव, पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन थाने में दुकान लगाकर अपराध कराकर पैसे उगाही का धंधा कर रहे थें जिसका मुख्यमंत्री कार्यलय राजधानी मुख्य केन्द्र था l
छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम
*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…