मुंबई पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया है। महिला की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर क्षेत्र की फातिमा खान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि वह काफी अच्छी तरह शिक्षित है लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है। मुंबई पुलिस को शनिवार शाम एक धमकी भरा संदेश मिला जिसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।
बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। यह धमकी कुछ दिनों बाद आई जब बुधवार (30 अक्टूबर) को एक व्यक्ति को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि व्यक्ति की पहचान मुंबई के बांद्रा ईस्ट के आजम मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई थी।