जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का किया गया अंतिम प्रकाशन

अम्बिकापुर 13 नवम्बर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण कर अंतिम प्रकाशन बुधवार को किया गया है। जिला पंचायत सरगुजा अंतर्गत कुल 14 निर्वाचन क्षेत्र हैं। अधिसूचना का प्रकाशन कार्यालय कलेक्टर, कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। साथ ही समस्त कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कार्यालय जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में भी चस्पा किए गए हैं।

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 अम्बिकापुर में कुल 30 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 अम्बिकापुर में कुल 35 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 अम्बिकापुर में कुल 36 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 लखनपुर में कुल 42 ग्राम पंचायत,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 लखनपुर में कुल 32 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 उदयपुर में कुल 29 ग्राम पंचायत,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 उदयपुर में कुल 30 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 लुण्ड्रा में कुल 39 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 38 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 बतौली में कुल 42 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 22 ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 सीतापुर में कुल 20 ग्राम पंचायत,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मैनपाट में कुल 21 ग्राम पंचायत तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 मैनपाट में कुल 23 ग्राम पंचायत शामिल है।

  • Related Posts

    बतौली, लोसगा एवं ग्राम वंदना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    महिलाओं के कानून एवं शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी अम्बिकापुर 06 मार्च 2025/ महिला संरक्षण एवं सशक्तिकरण की दिशा में स्थानीय जन सामान्य को महत्वपूर्ण विषयों में उन्नमुखीकरण अत्यंत…

    नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को वर्चुअल मोड के माध्यम से भी प्रकरणों का निपटारा किया जायेगा

    अंबिकापुर 06 मार्च 2025/ नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अम्बिकापुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *