बीजापुर। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए कुल 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अन्र्तगत सर्पदंश से मृत्यु प्रकरण में मृतक रमेश वेंडजा के निकटतम वारिस उनकी माता श्रीमती सोनी वेंडजा, मृतक अनिल कुमार माडवी निकटतम वारिश उनके पिता श्री सन्नू माडवी एवं मृतक कुशाल उददे के निकटतम वारिस उनकी माता श्रीमती मंगली उद्दे को 4-4 लाख स्वीकृत किया गया है। इसी तरह पानी में डुबने से मृत्यु के दो प्रकरण में मृतक हुंगा कोपा निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री दिनेश कोपा एवं मृतक रत्तीराम नाग निकटतम वारिस उनके पुत्र एवं पुत्री महेश कुमार एवं महेश्वरी को 4-4 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।