एफडीएलटी भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उड़नदस्ता नियुक्त

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा 23 अगस्त 2024/ व्यापमं रायपुर द्वारा एफडीएलटी भर्ती परीक्षा 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा हेतु कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 4086 व 2951 परीक्षार्थी क्रमशः प्रथम व द्वितीय पाली में शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
उक्त परीक्षा के लिए उद्यान विकास अधिकारी श्री अर्जुन सिंह मरावी, व्याख्याता शासकीय विद्यालय कुदुरमाल श्री टी. डी. टोण्डे, व्याख्याता शासकीय विद्यालय पाली श्री तुलीका देवांगन, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री उदय शर्मा, व्याख्याता शासकीय विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा तथा व्याख्याता शासकीय विद्यालय लेमरू श्रीमती रितु श्रीवास्तव को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय कोरबा अंतर्गत वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा कक्ष क्रमांक 06 में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर सहायक ग्रेड 03 श्री रामेश्वर कश्यप व भृत्य श्री ज्योति वेंकटेश्वरलू की परीक्षा समाप्ति तक ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

  रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षाविद, समाज सेवी और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की 25 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन…

विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम नगरी में किया गया आयोजित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं का शॉल-श्रीफल से किया गया सम्मान धमतरी । विधानसभा स्तरीय महतारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *