टीईटी व पीपीटी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उड़नदस्ता नियुक्त

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा 21 जून 2024/ व्यापमं द्वारा आयोजित टीईटी व पीपीटी परीक्षा 23 जून 2024 दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता दल नियुक्ति की गई है, जिसके अंतर्गत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत कसेर, व्याख्याता शासकीय विद्यालय पड़निया श्री चंद्रेश दूबे, व्याख्याता षासकीय विद्यालय लेमरू श्रीमती रितु श्रीवास्तव, कृषि विस्तार अधिकारी कोरबा श्री पी. एल. मिरेन्द्र, व्याख्याता शासकीय विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा, व्याख्याता शासकीय विद्यालय लेमरू श्रीमती रोशनी पटेल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा श्री एम. आर. डहरिया, व्याख्याता शासकीय विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा श्रीमती मंजूषा सिंह तंवर एवं व्याख्याता शासकीय विद्यालय बाल्को श्री रेशम दुबे को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 श्री रतन सिंह छेदाम जिला कार्यालय कोरबा तथा भृत्य श्री सत्येन्द्र सिंह जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Related Posts

रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आचार संहिता के पूर्व पारदर्शीता के साथ पूर्ण करने का करें प्रयास-कलेक्टर अजीत वसंत

आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल सतत रूप से आयोजित  कराने हेतु किया निर्देशित कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की ली बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा कोरबा 26 दिसंबर…

उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी

कोरबा 26 दिसम्बर 2024/राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा, नागरिक आपूर्ति विभाग कोरबा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *