बेमेतरा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिला अंतर्गत चौपाटी, गुपचुप सेंटर, मिठाई दुकान, होटल, ढाबा, डेयरी व बेकरी फर्म इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे प्रतिष्ठानों की किचन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण किया जा रहा है। मोमोज सेंटर, गुपचुप सेंटर, बेकरी शॉप में बनाए जाने वाले ग्रेवी, चाट मसाला, केक इत्यादि में परमिटेड खाद्य रंग का सीमित मात्रा में उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं, अखबारी पेपर का उपयोग खाद्य पदार्थ परोसने में नहीं करने, खाद्य तेल में तीन बार से अधिक फूड फाई नहीं करने संबंधी निर्देश दिया जा रहा है तथा डेयरी फार्मों का विशेष तौर पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिससे लोगों को दूध एवं दूध से बने उत्पाद गुणवत्तायुक्त प्राप्त हो सके। बेमेतरा चौपाटी से समोसा, कचौड़ी, बूंदी लड्डू, जलेबी, दही चटनी, कढ़ी, इत्यादि का प्राथमिक जांच किया गया। साथ ही नवागढ़ स्थित गोपाल डेयरी से दूध एवं पनीर, बेमेतरा के झरना डेयरी से पनीर लूज का नमूना लिया गया है। संबंधित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू कुर्रे एवं श्री कमल प्रसाद, नमूना सहायक द्वारा किया जा रहा है।
सिविल अस्पताल नगरी में निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण किया गया
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के…