पंच पद हेतु 2069 , सरपंच पद हेतु 367, सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 156 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किया

दाखिल , 3 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक होंगी नामांकन प्रक्रिया

अम्बिकापुर 02 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अम्बिकापुर ब्लॉक में कुल 1414 पंच पद हेतु 578 अभ्यर्थी, कुल 101 सरपंच पद हेतु 125 अभ्यर्थी, कुल 25 जनपद सदस्य हेतु 136 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है, वहीं लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत कुल 970 पंच पद हेतु 311 अभ्यर्थी, कुल 74 सरपंच पद हेतु 51 अभ्यर्थी, कुल 18 सदस्य जनपद पंचायत हेतु 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत कुल 732 पंच पद हेतु 234 अभ्यर्थी, कुल 59 सरपंच पद हेतु 37 अभ्यर्थी, कुल 13 सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। बतौली ब्लॉक अंतर्गत कुल 606 पंच पद हेतु 255 अभ्यर्थी, कुल 42 सरपंच पद हेतु 53 अभ्यर्थी, कुल 15 सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। लूण्ड्रा ब्लॉक अंतर्गत कुल 1044 पंच पद हेतु 356 अभ्यर्थी, कुल 77 सरपंच पद हेतु 80 अभ्यर्थी, कुल 18 सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत कुल 676 पंच पद हेतु 90 अभ्यर्थी, कुल 42 सरपंच पद हेतु 01 अभ्यर्थी, कुल 15 सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत कुल 643 पंच पद हेतु 245 अभ्यर्थी, कुल 44 सरपंच पद हेतु 20 अभ्यर्थी, कुल 17 सदस्य जनपद पंचायत पद हेतु 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। बता दें नामांकन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे जनसूचना अधिकारी कक्ष में पूरी होगी, जबकि नामांकन की संवीक्षा इसी कक्ष में 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी। अभ्यर्थी 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी, द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी तथा  तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर की जाएगी।

  • Related Posts

    नक्सलवाद के समूल उन्मूलन की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़: मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा – मुख्यमंत्री

    *नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मिली ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने दी सुरक्षाबलों को बधाई* रायपुर, 9 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में…

    भाजपा ने रायपुर निगम के लिए जारी किया अटल विश्वास पत्र

    *मंत्री, सांसद और विधायकों ने एक स्वर में कहा, निधि और योजनाओं की कमी नहीं होने देंगे* *कांग्रेस दिल्ली में शून्य हो गई है, वैचारिक रूप से भी शून्य है…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *