*वनमंत्री श्री कश्यप महतारी वंदन सम्मेलन में हुए शामिल*
रायपुर, 23 दिसंबर 2024/वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप आज जिला मुख्यालय नारायणपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। मंत्री श्री कश्यप ने महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। मंत्री श्री कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं, जिसमें जिले की 27,597 महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रूपए उनके खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजना पर प्रकाश डालते हुए मंत्री श्री कश्पय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, तेंदूपत्ता योजना और आयुष्मान कार्ड जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से गरीब और वंचित वर्गों को सीधा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि यह प्रयास महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएंगे। वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं हर गांव-घर तक पहुंच रही हैं। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। वनमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।
इस अवसर पर पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रताप मंडावी, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।