सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउंसिल का गठन, प्रथम बैठक में 07 प्रकरणों पर निर्णय

*काउंसिल की आगामी बैठक 10 जनवरी को*

रायपुर, 24 दिसम्बर 2024/ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के समाधान पोर्टल के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लेनदेन के मामलों में उत्पन्न होने वाले विवाद को सरलता से सुलझाने हेतु प्रत्येक राज्य में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीन समिति एवं समिति के सदस्यों का गठन किया गया। आज मंगलवार को नवीन गठित समिति द्वारा तेलीबांधा रायपुर के उद्योग भवन, उद्योग संचालनालय में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कुल 34 प्रकरणों की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान संबंधित आवेदक पक्ष एवं अनावेदक पक्ष को सुना गया। दोनों ही पक्षों को सुलह हेतु समझाईश दिया गया, अत्यधिक विवाद की स्थिति में दस्तावेजों के आधार पर निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान 07 प्रकरणों में आदेश जारी करने हेतु निर्णय लिया गया तथा शेष प्रकरणों में समयावधि प्रदान करते हुए तथ्य रखने का अवसर प्रदान किया गया। उपस्थित सदस्यों ने आगामी बैठक हेतु 10 जनवरी 2025 को निर्धारित किया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा लंबित आवेदन पत्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माह में कम से कम दो बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में काउंसिल के सदस्य श्री कौन्तेय जायसवाल, श्री विजय गर्ग, श्री कलवन्त गोयल एवं श्री मनोज कुमार सिंह (सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) तथा उद्योग संचालनालय की ओर से श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव (अपर संचालक), श्री संजय गजघाटे (संयुक्त संचालक), श्री जागेश्वर कुमार साहू (उप संचालक), श्री नरेन्द्र कुमार देवांगन (सहायक संचालक), सुश्री प्रेरणा अग्रवाल (अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी) उपस्थित हुए।

  • Related Posts

    आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ ही स्कूली बच्चे प्राचीन सांस्कृतिक ज्ञान और मूल्यों से भी हों परिचित – मुख्यमंत्री साय

    *मुख्यमंत्री दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अनुभव 2024 में हुए शामिल* रायपुर 25 दिसंबर 2024 /उत्साह से भरे स्कूली बच्चों से जब भी मैं मिलता हूँ, मुझमें भी नई ऊर्जा…

    मुख्यमंत्री साय आज सुशासन दिवस पर जशपुर जिले में 355.26 करोड़ रूपए के कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

    रायपुर 25 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस, सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को जशपुर जिले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *