पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने कहा कि जगदलपूर के मालगांव में स्थित मुरूम खदान धसने से हादसे में हुए 7 श्रमिकों के मृत्यु का समाचार अत्यंत ही हृदय विदारक है। उन्होनें मृत श्रमिकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुर्घटना में घायल श्रमिकों के शिघ्र स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हादसे में मृतकों के परिवारों को मुआवजा दें एवं घायल हुए श्रमिकों को शिघ्र ही निःशुल्क ईलाज कराये तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें ताकि आहात लोगों को न्याय मिल सकें।