*छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एहतियात के तौर पर एम्स में हुए भर्ती
ट्वीट करके कहा, चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर हुआ भर्ती, फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज ट्वीट कर अपने एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहाँ चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूँ।
फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।