पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शर्मा की राष्ट्र सेवाएं सदैव याद की जाएंगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्र की सेवा और समर्पण के लिए डॉ. शर्मा को सदैव याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. शर्मा मध्यप्रदेश के और राष्ट्र के गौरवशाली नेतृत्व थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था।
उल्लेखनीय है कि भारत के 9वें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में हुआ था। वर्ष 1992 में डॉ. शर्मा ने भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण किया था। राष्ट्रपति बनने से पूर्व श्री शर्मा वर्ष 1987 में भारत के 8वें उप राष्ट्रपति भी रहे। डॉ. शर्मा ने अन्य अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया, इनमें भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री (1952-56), मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (1956-1971) और केंद्रीय संचार मंत्री (1974-77) के रूप में कार्य किया। वे दो बार लोकसभा के लिए भी चुने गए। डॉ. शर्मा आंध्र प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे।

  • Related Posts

    टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ के साथ पूरे बुन्देलखण्ड की बदलेगी तस्वीर और तकदीर खजुराहो में 25 दिसम्बर को केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित…

    केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भागीरथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी का स्वप्न खजुराहो में होगा साकार भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *