सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

*नगरीय निकाय निर्वाचन 2025*

धमतरी 04 फरवरी 2025/ धमतरी जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। तैयारियों का जायजा लेने आज सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने चार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकासखंड धमतरी के प्राथमिक शाला दर्री स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 171 और 172 तथा प्राथमिक शाला कलारतराई के मतदान केंद्र क्रमांक 167 एवं 168 का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प इत्यादि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के लिए स्थापित किए गए जिला पंचायत धमतरी, जनपद पंचायत धमतरी, जनपद कुरूद, जनपद पंचायत मगरलोड के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। श्रीमती चंदेल ने निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, नाम निर्देशन संविक्षा का परीक्षण और रेंडमाइजेशन कार्य का अवलोकन किया। जिले के एक नगरपालिक निगम सहित पांच नगर पंचायतों में आगामी 11 फरवरी को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

  • Related Posts

    डाक मतपत्र के जरिए 39 अधिकारी, कर्मचारियों ने किया मतदान

    धमतरी । नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के छः नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके पहले मतदान ड्यूटी में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र…

    नगरीय निकायों में मतदान कराने दल रवाना, 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

    महिला मतदान कर्मियों को मिलेगी रात में मतदान केन्द्र पर रूकने की अनिवार्यता से छूट एक महापौर, पांच अध्यक्षों सहित 115 पार्षदों के लिए होगा मतदान धमतरी । धमतरी जिले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *