Saturday, July 27

भेंट-मुलाकात की झलकियां

*जिला-रायपुर, विधानसभा-धरसींवा*

*दिनांक 22 जनवरी 2023*

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम माठ में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्पार्पण व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
 भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना से लाभान्वित हितग्राही भूमिन टंडन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस योजना का लाभ लेकर उन्होंने एक लाख रुपए की कमाई की और इस पैसे को बेटा-बेटी की शादी में खर्च किया।
 श्री भूमिन टंडन ने बताया कि उन्होंने एक लाख 35 हजार का गोबर बेचा। घर में डेयरी बनाया है, दो साल से बंद होने के कगार में था, लेकिन गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर बेचने से पैसा मिल रहा है। अब उनका डेयरी बंद नहीं होगा।
 भेंट मुलाकात में माठ निवासी श्रीमती दुरबति यादव ने बताया कि गोबर बेचकर 70 हजार रुपए की आमदनी की है। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यादव जी (आपके पति को) को आपने तो काम पर लगा दिया है, इस पर दुरबति ने कहा कि यादव जी के लिए कुछ खरीद लूंगी।
 भेंट मुलाकात में श्री जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, वे खेती-किसानी का काम करते हैं। उनका सभी कर्ज माफ हो गया है। उन्होंने 900 कट्टा धान बेचा है, धान बेचते ही 3 दिन में पैसा आया। आधा एकड़ खेत खरीदा है, इसी खेत का नाम बोनस खेत रखा है।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा की कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान वर्मा ने फ़र्राटेदार अंग्रेजी में मुख्यमंत्री को बताया कि दूसरे स्कूल के मुकाबले आत्मानंद स्कूल में पढ़ने से पैसे की बचत हो रही है।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा, 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सफलता में किसकी भूमिका रही, शिक्षक या आपके अनुभव की। मुख्यमंत्री ने कहा बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता।
 ताराशिव की गौमाता स्व-सहायता समूह की उमा साहू ने बताया कि उन्होंने 1050 किं्वटल वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया। उन्हें 3 लाख 92 हजार की आय हुई है और बोनस में 1 लाख रूपए मिला है तथा 1 लाख 65 हजार का केंचुआ भी बेचा है। लाभ के पैसे को बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतें पूरी करने में लगाया है और अपने लिए स्कूटी ली हूं।
 ’स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा-नेवरा 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा यादव और मुस्कान वर्मा ने फैब्रिक कलर और वाटर पेंट से बनाई पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों के साथ सेल्फी ली।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा नेवरा के छात्र तिल्दा-नेवरा हर्ष कुमार गुप्ता ने पेंसिल से बनाई तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की।
 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिल्दा नेवरा कक्षा 10वीं की छात्रा नेहा वर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी की पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की।
 मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हल, खुमरी और लाठी भेंट की।
 मुख्यमंत्री ने धरसींवा में झीरम घाटी के शहीदों की प्रतिमा का अनावरण करते हुए शहीद स्मारक उद्यान का लोकार्पण किया।
 मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमा के अनावरण के बाद सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम चरौदा के किसान श्यामसुंदर निषाद के घर छत्तीसगढ़िया भोजन किया।
 मुख्यमंत्री ने धरसीवा विधानसभा के चरोदा में मुक्तेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
 धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 69 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
 मुख्यमंत्री को श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि 21 हजार रूपए का ऋण माफ हुआ है, तीन किश्त मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद जनता और किसान खुश है।
 गोधन न्याय योजना के हितग्राही पीलू साहू ने बताया कि वह रोज 2 क्विंटल गोबर बेचता है। गोबर बेचकर पत्नी के लिए करधन और बेटी के लिए सांटी खरीदा है।
 युवा मितान छन्नू राम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में हम लोग राज्य स्तरीय कबड्डी में उप-विजेता बने। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हेमंत साहू को ऑडियो वीडियो कैसेट के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के आग्रह पर हेमंत ने ‘मैं हूं तोर भतीजा मोर आखि में आंसू झन आवन देबे मोर’ गीत सुनाया।
 मुख्यमंत्री ने चरोदा से आत्मीय रिश्ता जोड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि मैं अपनी ससुराल आया हूं। सब कका कह रहे हैं, कोई फूफा नहीं कह रहा।
 मुख्यमंत्री ने धरसींवा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल से की भेंट-मुलाकात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *