*हवन पूजन से भाजपा नेताओं को मानसिक शांति मिलेगी ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दें*
**10 साल में काम किये होते तो हवन पूजन की आवश्यकता नहीं पड़ती*
*
रायपुर/ 02 जून 2024/ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भगवान जनता के ऊपर अत्याचार करने वालों के खिलाफ रही है भाजपा कुछ भी कर ले मोदी सरकार की विदाई सुनिश्चित हो गई है।हवन पूजन करने से भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत और कटुता का नाश होगा। भाजपा नेताओं को ईश्वर सद्बुद्धि दें मानसिक शांति प्रदान करे। मोदी सरकार 10 साल में जनता के हित में काम किया होता तो भाजपा नेताओं को भगवान के शरण में जाकर 400 सीट देने की प्रार्थना करने की जरूरत नहीं पड़ती। 4जून को भाजपा सरकार की विदाई सुनिश्चित हो चुकी है। 4 जून को नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे।देश की जनता को मोदी सरकार के कुशासन और अराजकता से मुक्ति मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने मोदी सरकार की असफलताओं पर पर्दा करने के लिए चुनावी मंचों के माध्यम से खूब नफरत का जहर फैलाये हैं। हिंदू मुस्लिम मटन मछली मंगलसूत्र मुजरा पाकिस्तान पहुंच गए लेकिन मोदी सरकार की एक उपलब्धि नहीं बता पाये । देश का हर घर मोदी निर्मित महंगाई के प्रकोप से पीड़ित है युवाओं के चेहरा में बेरोजगारी की झलक साफ-साफ दिख रही है किसान हताश और परेशान है व्यापारी वर्ग नाराज है। जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रही है और मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता जनता का उपहास उड़ाते रहे
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतेगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है 4 जून को नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री होंगे और देश एक बार फिर 2014 की तरह चलेगा हर हाथ में काम होगा हर चेहरे में खुशियां होगी। लोगों को मूलभूत की सुविधा मिलेगी कांग्रेस जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी।