*अटल परिसर निर्माण के लिए 27.61 लाख रुपये के कार्यो का हुआ भूमिपूजन*
रायपुर, 25 दिसंबर 2024/ राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार में सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 27 लाख रूपए से अधिक राशि से बनने वाले अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में श्रद्धेय अटल जी की जयंती के सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस मौके पर राज्य भर में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगांे को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को 2024 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में छत्तीसगढ़ भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए सभी वर्गो से फीडबैक लेकर विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। हमारी सरकार राज्य में सुशासन के लक्ष्य को लेकर चल रही है। राज्य सरकार द्वारा सुशासन और पारदर्शी प्रशासन के लिए विभागों में अधिक से अधिक आईटी का इस्तमाल किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थिति थे।