केशकाल – स्व. महेश बघेल जी के स्मृति शासकीय दण्डकारणीय महाविद्यालय केशकाल का वर्ष 2022-23 की 3 दिवसीय वर्षिकोत्सव दिनांक 20/12/2022 से लेकर 22/12/2022 को कार्यक्रम का समापन होगा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकासप्रधिकरण केशकाल के गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न होगा महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त पुरस्कार एवं समापन शाम 5 बजे संपन्न कराने की तैयारियों में संस्था प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति दण्डाकारणय महाविद्यालय द्वारा जुटा हुआ है। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य सोनवानी सर ने दिया है।