बीजापुर 18 जनवरी 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत जीतु मण्डावी, सेंदु कोरसा, सरिता सोढ़ी, लालू मोड़ियम उर्फ समीर उर्फ अभिषेक, अनुप्रिया मोड़ियम, चैती पोड़ियम, माड़वी पोज्जा एवं माड़वी महेश उर्फ बुडू प्रत्येक को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
8 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 80 हजार रूपए सहायता राशि स्वीकृत