
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शालिनी राजपूत जी के नेतृत्व में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत आज गुरुओं के आदर एवं सम्मान हेतु गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था ।
जिसमें मठ मंदिरों के गुरुओं का सम्मान शिक्षकों का सम्मान नसों का सम्मान मार्शल आर्ट के गुरु एवं शिष्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत वेद प्रकाश जी दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास जी महामंडलेश्वर यामिनी दीदी विराँची नारायण मंदिर के पुजारी एवं साध्वी सौम्या सखी जी का तिलक श्रीफल एवं साल देकर के सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता साहू जी ,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक जी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा संध्या तिवारी प्रदेश कार्यालय महिला मोर्चा मिनी पांडे जी हरशिला रुपाली जी प्रीति परगनिया जी रायपुर जिला अध्यक्ष सीमा साहू जी महामंत्री बंदना मुखर्जी स्वप्निल मिश्रा जी सरिता यादव गुलाबी मेश्राम सीमा डहरे एवं जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित हुये।








