Saturday, July 27

गुरुकुल के हिंदी शिक्षक डॉ. विजय कुमार शाही मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में लेंगे भाग

कवर्धा/ जिले की सुप्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल के हिंदी शिक्षक डॉ. विजय कुमार शाही मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी (21-22 जनवरी, 2023 ) में अंशग्रहण करेंगे। संगोष्ठी का आयोजन भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हाई कमीशन ऑफ इंडिया , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंडियन कल्चरल सेंटर कुआलालंपुर (मलेशिया) के तत्वावधान में हो रहा है। लगभग 75 सदस्यीय दल में भारत सहित अन्य देशों के हिंदी साहित्यकार , विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव ,शिक्षाविद तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय के अधिकारी गण अंशग्रहण कर भारत एवं मलेशिया के सांस्कृतिक संबंध पर तथा हिंदी संवर्धन के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। इस संगोष्ठी में भाग लेने के लिए डॉक्टर शाही 17 जनवरी 2023 को एयर एशिया विमान के द्वारा कुआलालंपुर की यात्रा करेंगे। संगोष्ठी में डॉ.विजय कुमार शाही ‘भारतीय संस्कृति का वैश्विक रूप’ शीर्षक शोध पत्र का वाचन करेंगे। संगोष्ठी में आयोजित ‘काव्य संध्या’ में स्वरचित कविता पाठ करेंगे। इस संगोष्ठी में डॉ विजय कुमार शाही द्वारा संपादित शोधपरक पुस्तक ‘भारत की सांस्कृतिक चेतना’ का विमोचन अतिथियों के करकमलों द्वारा संपन्न होगा। ज्ञातव्य है कि डॉक्टर शाही सुप्रसिद्ध शिक्षक,लेखक तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता हैं। इनकी लगभग पच्चीस पुस्तकें प्रकाशित हैं।डॉक्टर शाही की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अतुल देशलहरा, कोषाध्यक्ष संतोष बोथरा, प्राचार्य जगदीश सांखला तथा उप प्राचार्या सोनाली पात्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *