हर घर तिरंगा अभियान : जिला प्रशासन ने इसे लेकर पूरी तैयारी की, सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध 

    13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील
बेमेतरा 11 अगस्त 2023- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देश के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में भी जोरों से तैयारी चल रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह (13 अगस्त से 15 अगस्त 2023) के दौरान “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने जिलेवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील की है।
    इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। जिला स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर और सहायक नोडल अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता होंगे। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जिला उधोग एवं व्यापार केंद्र को दी गयी है। सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध है। देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग भी झंडा विक्रय कर रहा है।
 जिला प्रशासन ने इसे लेकर पूरी तैयारी की है। फहराने के लिए घर-घर तिरंगा पहुंचे और फहरे भी, इसके लिए जिले के सभी डाकघरों से झंडा बिक्री किए जाने की व्यवस्था की है। डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में तिरंगा ग्राहकों को दिया जा रहा है। तिरंगा कपड़े का है और उसका साइज मानक के अनुरूप है। इसके अलावा डाक विभाग ने तिरंगे की आनलाइन उपलब्धता भी सुनिश्चित की है।
    कलेक्टर श्री एल्मा ने सी-मार्ट के जरिए झंडा साइज मानक के अनुरूप विक्रय करने कहा है। आम नागरिक सी-मार्ट से झंडा खरीद सकते है। डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में तिरंगा ग्राहकों को दिया जा रहा है। तिरंगा कपड़े का है और उसका साइज मानक के अनुरूप है।
     हर घर तिरंगा भारत की आज़ादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु आजादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

Related Posts

गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीड़ित सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज

*रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्वर यंत्र के कैंसर का सफल इलाज* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त…

’सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

*केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की मिल रही जानकारी* *प्रदर्शनी का आयोजन अब 29 दिसम्बर तक* रायपुर 26 दिसंबर 2024/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *