काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगया है की जब से नई सरकार आई है छोटे छोटे गुमटी ठेला वालो को भी जबरदस्ती तंग करने मे लगी है दो दिन में ही व्यपारी वर्ग डर कर काम कर रहा है इसके पहले कांग्रेस शासन मै ऐसा नही था कोई भी गरीब खुशी खुशी अपना काम कर रहा था उन्होंने आरोप लगाया की रायपुर उत्तर विधानसभा अंतर्गत बीटीआई, लोधीपारा, राजीव भवन के सामने आज ठेला वालो को हटाया गया जो रोज कमा कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं ऐसे मे उन पर कार्यवाही करना बिल्कुल गलत है साथ ही गरीबों का साथ ना देकर विधायक पुरेनदर मिश्रा अपना स्वागत और लड्डुओं से स्वागत करवाने में लगे हुये हैं। पार्षद भारद्वाज ने कहा यदि उत्तर के छोटे छोटे कमाने खाने वालो को तंग किया जायेगा तो वह सामने आकर विरोध करेंगे।
गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीड़ित सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज
*रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्वर यंत्र के कैंसर का सफल इलाज* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त…