एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि प्राप्त हुई तो तुरंत करें कार्यवाही – सुरुचि सिंह

एसडीएम सुरुचि सिंह की उपस्थिति में जिला व्यय अनुवीक्षण टीम की बैठक सम्पन्न

बेमेतरा 18 अक्टूबर 2023:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व आरओ सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) द्वारा आज जिला पंचायत के व्यय अनुवीक्षण शाखा में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की टीम की बैठक ली | इस अवसर पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने विधानसभा चुनाव में होने वाले व्यय को संवेदनशील बताते हुये टीम को विशेष ध्यान और सावधानी बरतने के लिए आदेशित किया। इस दौरान शैडो रजिस्टर, व्यय लेखा, संपत्ति विरूपण और स्टार कैंपेनर्स के बारे में और निर्वाचन रेट लिस्ट के बारे में भी चर्चा की गई और निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई और चर्चा की गई। उन्होंने जिले के संवेदनशील विधानसभा एवं अन्य विधानसभाओं में व्यय अनुवीक्षण की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्य करना है। एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि या कोई वस्तु, प्रचार सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित के दस्तावेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए । बैठक में प्रतिदिन टीम को मॉनिटरिंग करना है और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री सोनकर और डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित वीवीटी और लेखा टीम भी उपस्थित थे।

Related Posts

आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *