नीति आयोग में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 का कार्यान्वयन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक

New Delhi (IMNB). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2023 को मनाए जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस की तैयारी के तौर पर आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया। स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान, 2023 का विषय “कचरा मुक्त भारत” है। यह आयोजन देश को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के मामले में सभी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के लिए तथा स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए किया गया।

इस आयोजन में नीति आयोग ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। अभियान के दौरान विभाग के तहत आयोजित प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं :

  1. नीति आयोग में रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण : वरिष्ठ अधिकारियों ने 20 सितम्‍बर, 2023 को नीति आयोग में रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और फाइलों की समीक्षा, पुराने रिकॉर्डों की छंटाई तथा डिजिटलीकरण एवं स्क्रैप के निपटान पर मुख्‍य जोर दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CAAX.jpg

 

  1. जागरूकता अभियान: नीति आयोग के अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नीति आयोग के सभी फाटकों, बाहरी इलाकों और कार्यालय परिसर में अभियान के बैनर और स्टैंडी लगाए गए। अभियान की अवधि के लिए स्‍वच्‍छता ही सेवा-2023 अभियान बैनर नीति आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर भी प्रदर्शित किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00301A0.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004MNYQ.jpg

  1. नीति आयोग कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान : नीति आयोग के कर्मचारियों को इस अभियान से जोड़ते हुए 25 से 29 सितम्‍बर, 2023 तक नीति आयोग कार्यालय परिसर में सभी मंजिलों पर एक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005L52Z.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00611B7.jpg

  1. नीति आयोग विभागीय कैंटीन की गहन सफाई : वेलफेयर टीम ने 25 से 29 सितम्‍बर, 2023 तक नीति आयोग की विभागीय कैंटीन के भोजन‍कक्ष और रसोई की गहन सफाई की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007U1LY.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008UBIB.jpg

  1. स्वच्छता शपथ : 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर, नीति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष ने आयोग के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके बाद नीति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी, आयोग के माननीय सदस्य श्री वी.के. सारस्वत और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री बीवीआर सुब्रमण्यम के नेतृत्व में नीति आयोग के बाहरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0096GTM.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0103XJV.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image011NAL1.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0127WG1.jpg

******

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *