कवर्धा- लोकसभा चुनाव में एक ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनसम्पर्क कर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है वही दूसरी ओर अपना कुनबा बढ़ाने में भी लगे हुए है । छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी सफलता के बाद लगातार काँग्रेस में भगदड़ मची हुई है लोग बहुत संख्या में भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी जी के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा र
प्रवेश कर रहे है । इसी कड़ी में भोरमदेव मंडल के ग्राम भालूचुवा से तीन पंच सहित दर्जनों लोगों ने जिला अध्यक्ष अशोक साहू, महामंत्री संतोष पटेल श्रीकान्त उपाध्याय के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली । जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने भाजपा पट्टा पहनाकर ग्रामीणों को भाजपा में शामिल।किया ।
चन्द्र कुमार दिवाकर पंच,सरदार सिंह लहरे,कमल दास लहरे पंच, राम भरोसे लहरे पंच,बालक दास ,हीरा सिंह,अगर दास,राजकुमार डहरे, ग्राम पटैल, चैत राम बंजारे,रोहित दिवाकर ने भाजपा प्रवेश कर पार्टी के प्रति अपना विश्वास जताया ।