जशपुरनगर 14 सितम्बर 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। दुलदुला तहसील अंतर्गत ग्राम झरगांव डाड़पानी निवासी विजयदान टोप्पो का तालाब के पानी में डुबने से 03 फरवरी 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पत्नी परमिला टोप्पेा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।