बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ लगातार भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के चुनाव में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अन्य नेताओं की सभायें लगातार हो रही है। 3 दिसम्बर को प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुनः चारामा और भानुप्रतापपुर में सभायें करेंगे। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव भी पिछले 4 उपचुनावों की तरह कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतेगी। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को आदिवासी वर्ग सहित सभी वर्गों का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जैसे ही विधानसभा में आरक्षण विधेयक पेश करने की सूचना मिली, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि आरक्षण को लेकर फैलाये जाना वाला भ्रम आज समाप्त हो गया। आरक्षण के नाम पर भारतीय जनता पार्टी एवं कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने जो अफवाह फैलाई थी, उसे जनता ने नकार दिया और आरक्षण विधेयक का स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने ऐसा प्रत्याशी दिया है, जो दूसरे प्रांत में दुष्कर्म का आरोपी है, जिसने शपथपत्र में अपराध को छुपाने का कृत्य किया, दूसरी तरफ कांग्रेस ने शिक्षित, प्रोफेसर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसे भानुप्रतापपुर की महिलाओं ने भी जीताने का संकल्प लिया है।
प्रचार कार्य में बिलासपुर से दिलीप लहरिया, चित्रकांत श्रीवास, समीर अहमद, तैयब हुसैन, पेण्ड्रा से जनपद उपाध्यक्ष पंकज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।