कोरबा । अग्रसेन भवन कोरबा में विगत दिनों अग्रवाल सभा व छत्तीगसढ
प्रांतीय अग्रवाल संगठन का सयुक्त बैठक का अयोजन किया गया ।
अग्रवाल सभा कोरबा व छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के एक बैठक अग्रसेन
भवन में अयोजित किया गया बैठक में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के
तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ ही दीपप्रज्जवलित कर बैठक
कि शुरूआत कि गई जिसमें आगामी 15 वां प्रातीय अधिवेशन एवं सप्तम अग्र
अलंकरण पुरूस्कार समारोह अयोजन अग्रवाल सभा कोरबा के अतिथित्य में अयोजित
करने का निर्णय व अग्र अंलकरण समारोह के अयोजन संबंध में विस्तृत चर्चा
कि गई जिसमें बैठक के दौरान छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के पं्रातीय
अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ स्तरीय सप्तम
अग्र अंलकरण समारोह कोरबा में पहली बार अयोजित होने जा रहा है अग्र
अलंकरण समारोह के कार्यक्रम में समय का महत्व का समझाया इस अवसर पर
छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल ने अपने उदबोधन
में कहा कि उर्जा नगर कोरबा प्रदेश में बडी पहचान रखती है अग्र अलंकरण
समारोह के बाद आपको लगेगा कि अपने कुछ पाया है कोरबा अग्रवाल सभा बहुत से
काम कर रही है इस अवसर पर अशोक मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि 7वां अग्र
अलंकरण समारोह का अयोजन कोरबा में आगामी दिनों में होने जा रहा है अग्र
अलंकर समारोह में पुरूस्कार हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले
जिससे कार्यक्रम को गारिमा पुर्ण बनया जा सके । इस अवसर पर अग्रवाल सभा
अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि कोरबा में अग्र
अलंकार समारोह का अयोजन होना है जिससे समाज के बन्धुओं को अपनी कला के
प्रति जागरूक करने के साथ साथ आगे आने का मौका भी मिलेगा जिससे वे आपने
काम के प्रति प्रेरणा भी मिलेगी । इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष
बजरंग अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम कि अध्यक्षता कि गई ।
इस अवसर पर दुर्ग से महेन्द्र सक्सरिया बिलासपुर से राजू अग्रवाल रज्जू
अग्रवाल उमेश मुरारका भिलाई से मनोज अग्रवाल रायपुर से श्रीमति अनिता
अग्रवाल डॉ निर्मल अग्रवाल व कोरबा अग्रवाल सभा व कार्यकारणी समिति से
अग्रवाल सभा सचिव शिव अग्रवाल सह सचिव सतीश जालान कोषाध्यक्ष जितेन्द्र
अग्रवाल श्री श्याम सुंदर अग्रवाल विमल जाजोदिया राज अग्रवाल श्री
अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष श्याम
लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष भगवानदास अग्रवाल सचिव संजय बुधिया श्री अग्रसेन
गौ सेवा समिति से सचिव मोहन लाल अग्रवाल अग्रसेन पब्लिक स्कुल से अध्यक्ष
जयराम बंसल व अग्र्रवाल महिला मंडल से पूर्व अध्यक्ष श्रीमति भगवती अगवाल
श्रीमति भगवाती मोदी अध्यक्ष श्रीमति आभा अग्रवाल सचिव श्रीमति सुमन
सिघानिया श्रीमति कविता अग्रवाल श्रीमति प्रिति मोदी श्रीमति सरला मित्तल
श्रीमति शोभा अग्रवाल व अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारीण गण बडी संख्या में
उपस्थित थे