क्रूड ऑयल के दाम में तेजी, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए बदलाव

नई दिल्ली । कच्चे तेल में हल्की तेजी के चलते देशभर में पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में बदलाव दिख रहा है। बिहार के शहरों में आज तेल सस्‍ता हुआ तो छत्तीसगढ़ और यूपी में उछाल आया है। हालांकि, देश के 4 महानगरों में आज कीमतें स्थिर देखने को मिल रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं। बिहार के अलावा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट 67.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। खंड और केरल में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं ।
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

  • Related Posts

    आप की पीएसी बैठक शुरू, उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी

    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। आप की…

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त, बढ़ी सियासी हलचल

    नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। अब सबको नतीजों का इंतजार है। उससे पहले एग्जिट पोल ने हार-जीत की भविष्यवाणी कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *