
मुंबई । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा या नहीं, अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है। चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल आ चुका है। पाकिस्तान ने जो ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेजा है, उसके हिसाब से लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है, पर बीसीसीआई आईसीसी को साफ कर चुका है कि किसी भी सूरत में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भारत के हाईब्रिड मॉडल के ऑफर पर जवाब मांगा है। दरअसल, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना किया है। हाल ही में पाकिस्तान में एक बम विस्फोट भी हुआ था, जिसके बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना लगभग असंभव हो गया था।
अगर पाकिस्तान के इतिहास को देखा जाए तो टीम इंडिया का वहां न जाना ही बेहतर है। हालांकि, पाकिस्तान लगातार भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए गुजारिश कर रहा है। खबर है कि भारत ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल में कराने की बात की है, इसे लेकर आईसीसी ने पीसीबी से जवाब मांगा है।
अगर पाकिस्तान भारत के हाईब्रिड मॉडल के ऑफर को नहीं मानता है तो फिर पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि अगर पाकिस्तान भारत की बात मान लेता है और यह वैश्विक टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में होता है तो टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी।