*निर्माणाधीन मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के भवन जाकर किया निरीक्षण*
*कोण्डागांव, 09 दिसम्बर 2022/* शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा एवं अंतागढ़ विधायक अनुप नाग द्वारा बांधा तालाब एवं चौपाटी स्थल के समीप निर्माणाधीन आदिवासी विश्राम गृह के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए उन्हे शासन द्वारा अनुदान में प्राप्त दो करोड़ रूपयों से बन रहे सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस विश्राम गृह के बन जाने से सर्व आदिवासी समाज को शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 13 दुकानों के विक्रय से 01 करोड़ से अधिक का प्रत्यक्ष लाभ होने के साथ समाज के लोगों को सर्व सुविधा युक्त सभा कक्ष तथा ठहरने हेतु विश्राम गृह भी प्राप्त होगा। जिससे सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस विश्राम गृह का निर्माण जिला निर्माण समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसे मंत्री द्वारा मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी सरहाना की।
इसके पश्चात वे मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के निर्माणाधीन भवन पहुंचे। जहां प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री द्वारा मीडिया फेडरेशन एवं प्रेस क्लब के भवन का निरीक्षण करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हे भवन निर्माण की बधाई भी दी गयी। इसके पश्चात उन्होने जिला अस्पताल पहुंच अस्पताल के वार्डों में जा कर मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना तथा उन्हे फल वितरीत किये। उन्होने हमर लैब में किये जा रहे 114 प्रकार की जांचों के संबंध में जानकारी लेते हुए कर्मचारियों से जांच संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, सासंद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, जनप्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, झुमुक दीवान, तरूण गोलछा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।