Saturday, July 27

छात्र छात्राओं को प्रदान की गई भ्रुण हत्या, दहेज प्रताडऩा, मानव तस्करी की दी गई जानकारियां

कांकेर  । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी कांकेर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा घरेलू हिंसा के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय की किशोर वर्ग की बहिनें उपस्थित थीं, जिन्हें बताया गया कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा यथा घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, एसिड अटैक, बाल विवाह, भु्रण हत्या, मानव तस्करी, सती प्रथा इत्यादि के मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला हेल्पलाइन 181 का संचालन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार की सहायता से प्रदेश में संचालित है। किसी भी रूप में पीडि़त महिलाओं/बालिकाओं को आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार की आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैलाश तारक एवं वरिष्ठ शिक्षिका ललता अहरवाल सहित समस्त स्टॉफ और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *