Saturday, July 27

केशकाल के शा.हायर सैकेंडरी स्कूल सुरडोंगर के शालेय बच्चो के बीच पंहुचकर सडक सुरक्षा  के संबध में पुलिस द्वारा जानकारी  दी

केशकाल – यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुये केशकाल के शा.हायर सैकेंडरी स्कूल सुरडोंगर के शालेय बच्चो के बीच पंहुचकर सडक सुरक्षा के संबध में जानकारी दिया गया तथा प्रोत्साहित करते पुरस्कृत किया गया ।   जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक डां.भुवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षंण में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरडोंगर के हायर सैंकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को सडक पर चलते एवं सडक पर वाहन चलाते वक्त बरती जाने वाली सावधानी के बारे में एवं यातायात नियम के बारे मे जानकारी दिया गया । इसी कडी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र छात्राओं बडी उत्सुकता भी भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखाया । जिसमें 12वीं के सुषमा धनेलिया को-प्रथम , गौरी तारम द्वितीय ,कुमारी झरना वेदव्यास को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।  कार्यक्रम में जिला यातायात पुलिस प्रभारी रोहित कुमार बंजारे ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपतसिंह धनेश्री  प्राचार्य राम गोपाल सिंह ठाकुर नगर निरीक्षक विनोद कुमार साहू तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर आयोजन को सफल सार्थक बनाने में योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *