ब्रह्मास्त्र और वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करने किसानों को करें प्रेरित-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

उत्तर बस्तर कांकेर 11 जनवरी 2023 :-  कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत गोधन न्याय योजना, गौठान एवं विभिन्न निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने गौठानों के नोडल अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों को गोबर खरीदी तथा वमीकम्पोस्ट का निर्माण एवं विक्रय की समीक्षा करते हुए सभी सचिवों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक गौठान में कम से कम 30 क्विंटल गोबर की खरीदी किये जाने तथा उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं विक्रय हेतु सहकारी समितियों को भेजने के लिए निर्देशित किये। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह में दो दिवस गौठानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौठानों में जो भी गोबर खरीदी कर रहे हैं, उनका रख-रखाव एवं संधारण करना सुनिश्चित किया जाय। यह योजना छत्तीसगढ़ शासन की पहली प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। गौठानों में शतप्रतिशत पैरा एकत्रीकरण करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि खरीदी के लिए सभी गौठान समितियों को 30-30 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम पंचायत पोटगांव के गौठान में गौ-मूत्र खरीदी की समीक्षा भी की गई तथा प्रतिदिन 30 लीटर गौ-मूत्र की खरीदी करने एवं उससे कीटनाशक दवाई ब्रम्हास्त्र तैयार करने और उसे उपयोग कराने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौठानों में मल्टीएक्टिविटी जैसे-बकरी, मुर्गी और मछली पालन तथा साग-सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गौठानों मे कार्यरत समूह के सदस्यों का बैठक लेकर उन्हें प्रोत्साहित भी करे ताकि समूहों को अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल को कुलगांव, गोविंदपुर और मोदे के सचिव को गौठान में रूची नही लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक एन.के नागेश, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.सत्यम मित्रा तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी यादव सहित कृषि एवं पशुधन विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुप्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय चेतना की सशक्त स्वर श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि (15 फरवरी) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अप्रतिम योगदान…

जिले के 6 नगरीय निकायों में आज सुबह 9 बजे से होगी मतगणना

मोबाईल, लेपटॉप, स्मार्टवॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मतगणना हॉल में ले जाने की मनाही धमतरी नगर निगम के लिए बीसीएस कॉलेज मतगणना केन्द्र पर तैयारियां पूरी धमतरी । जिले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *