आई.पी.एल. सट्टा पर कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आई.पी.एल. सट्टा पर कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*लगभग 02 करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा*

*लगातार छापेमारी कर 03 आरोपी गिरफ्तार*

0ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ़ से
*तीनों आरोपी से कुल 03 नग मोबाईल जप्ती*

*आरोपीगणों ने महादेव एप के माध्यम से आन लाईन सट्टा में पैसा लगाया*

*अरोपीयों के मोबाईल में आनलाईन आईपीएल खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला*

*खाईवाल सटोरीयों के 02 खातों को किया होल्ड*

*होल्ड खातों में लगभग 02 करोड़ का लेन देन तथा खाते में शेष राशि 3.50 लाख रुपया फ्रिज कराया गया।*

*संदिग्ध खातों की जांच जारी और भी बड़े नाम खुलासे की संभावना*

*पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा लगातार छापे की कार्यवाही जारी*

*थाना कांकेर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु सायबर सेल, थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा सूचना एकत्रित की जा रही हैं।*
दिनांक 11.05.2023 थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्यवाही कर क्रमशः घड़ी चौक, लेक व्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर पास मोबाईल से महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुये कमशः 1. राकेश रजक 2. घनश्याम धनकर 3. टोमन कुमार यादव को पकड़ा गया एवं गवाहों के समक्ष उनके मोबाइलों को चेक किया गया जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुये महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा का लेन देन किये गये खातों को जांच किया गया जिसमें करोड़ों रूपयों के संदिग्ध लेन देन होने से दोनों खातों को होल्ड कराया गया। खाता धारक 1 अंशुल प्रसाद निवासी भिलाई, 2. संदीप उपाध्याय निवासी दुर्ग हैं। जिसमें आईपीएल सीजन के दौरान दोनों खातों में 01 करोड 93 लाख रूपये का लेनदेन होना पाया गया तथा वर्तमान में 03,52,778. 00 रूपये शेष बचे होने से रकम को होल्ड कराया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। अन्य संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है। आईपीएल सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी है।*

*गिरफ्तार आरोपी:-
1. राकेश रजक पिता बुधराम रजक उम्र 27 वर्ष निवासी माहुरबंदपारा कांकेर थाना कांकेर जिला कांकेर
2. घनश्याम धनकर पिता नोहरलाल धनकर उम्र 26 वर्ष निवासी पुरी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर
3. टोमन कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पुरी राजापारा थाना चारामा जिला कांकेर
*जप्त सामग्री*
01. एक रेडमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल
02. एम एमआई कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल
03. एक रिवलमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल’

Related Posts

कटारिया हेल्थ एजुकेशन सचिव, पिंगुआ कोअतिरित नई जिम्मेदारी

  रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य और वित्त विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां सौंपने की घोषणा की है। आदेश…

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *