
रायपुर प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम को राज्य का प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जारी आदेश के अनुसार अरूण देव गौतम महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का प्रभारी कार्यभार सौंपा गया है । इसके साथ ही अशोक जुनेजा सेवानिवृत हो चुके है ।