छत्तीसगढ़ कांग्रेस क्या पाकिस्तान की समर्थक है – भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भारतीय प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला दहन करने से भाजपा कार्यकर्ताओं को रोके जाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मामला दर्ज कराने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है। उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में चीन के प्रवक्ता बने घूमते हैं और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अनुयायी नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतायें कि क्या वे पाकिस्तान का समर्थन पसंद करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री को गाली देने वाले बिलावल के पक्ष में खड़े होना कांग्रेसी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गई। जिसके विरोध में पूरे देश, छत्तीसगढ़ सहित बैकुंठपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन किया। प्रशासन ने हमारे कार्यकर्ताओं को रोका। बेहद दुर्भाग्य जनक है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैकुंठपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या कांग्रेस के लोग बिलावल भुट्टो के प्रशंसक हैं? क्या कांग्रेस के लोगों को भी बिलावल भुट्टो का पुतला जलाना चाहिए अथवा नहीं जलाना चाहिए? यह प्रमाणित हो गया है कि कांग्रेस भावनात्मक रूप से पाकिस्तान से जुड़ी है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह जागृत को श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर, 28 अप्रैल 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शाम स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह जागृत के निवास पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि…

पंजीयन विभाग में दस नवीन क्रांतियों का शुभारंभ

*पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी ने विभागीय कार्यों का लिया जायजा, पारदर्शिता, डिजिटल सुधारों और सेवा गुणवत्ता बढ़ाने के दिए निर्देश* *जिला पंजीयकों एवं उप पंजीयकों के कार्यों की गहन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *