चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है।
24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे।
ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने वनडे छठी बार 400+ स्कोर बनाया है। उसने 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 400 रन बना लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर क्रीज पर हैं।
अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। उनसे पहले विराट कोहली (113), कप्तान केएल राहुल (8), श्रेयस अय्यर (3), ईशान किशन (210) और शिखर धवन (3) पवेलियन लौट चुके हैं।
पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।
बांग्लादेश में सबसे बड़ी पारी
किशन (210) ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं।
किशन-कोहली के बीच 290 की पार्टनरशिप
15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़ लिए हैं।
कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- शिखर धवन : मेहदी हसन मिराज की मिडिल लेग स्टंप की बॉल पैड से टकराई।
- ईशान किशन : तस्कीन अहमद ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
- श्रेयस अय्यर : इबादत हुसैन ने लिटन दास के हाथ कैच कराया।
- केएल राहुल : इबादत हुसैन ने यार्कर पर बोल्ड मारा।
- विराट कोहली : शाकिब अल हसन ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया।
टीम इंडिया ने लगातार चौथे मैच में बदली ओपनिंग जोड़ी, धवन-ईशान उतरे
टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपन करने उतरे। ईशान चोटिल कप्तान रोहित की जगह खेल रहे हैं। इससे पहले धवन के साथ विराट कोहली, रोहित और शुभमन गिल उतरे थे।
फोटोज में देखिए भारत-बांग्लादेश मैच का रोमांच…
रोहित-दीपक चोटिल, ईशान-कुलदीप को मौका
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोटिल हैं। ऐसे में ईशान किशन और कुलदीप यादव को प्लेइंग में शामिल किया गया है। बांग्लादेश भी दो बदलाव के साथ उतरी है। उसने नजमुल हसन शान्तो की जगह यासिर अली और नसूम की जग तस्कीन को चुना है।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
भारतः केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।