कलेक्टर से जल बहिनी खिलेश्वरी साहू ने की सौजन्य मुलाकात

– नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने किया गया आमंत्रित
राजनांदगांव 23 जनवरी 2025। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जल जीवन मिशन अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ढोडिय़ा की जल बहिनी श्रीमती खिलेश्वरी साहू को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से जल बहिनी श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने श्रीमती खिलेश्वरी साहू को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती खिलेश्वरी साहू ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सक्रिय सदस्य है। उनके द्वारा ग्राम ढोडिय़ा में एफटीके के माध्यम से जल स्त्रोतों की जांच की जाती है। साथ ही ग्रामीणों को जल उपयोगिता एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक कर रही है। सभी ग्रामीणों को प्रतिमाह समय पर जल कर जमा करने के लिए प्रेरित करती है। श्रीमती खिलेश्वरी साहू ग्राम में संचालित नल जल योजना के प्रति ओनरशिप डेवलप करने हेतु सराहनीय कार्य किया गया है।

  • Related Posts

    प्रथम चरण में 17 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत राजनांदगांव के मतदान केन्द्रों में होगा मतदान

    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 राजनांदगांव 16 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत प्रथम चरण में मतदान सुचारू संपन्न कराने के लिए आज ठाकुर प्यारे लाल सिंह नगर पालिक निगम…

    जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न

    कलेक्टर ने सभी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं राजनांदगांव 16 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 निर्विघ्न एवं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *