जांजगीर-चांपा: अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, सरपंच समेत आठ लोग गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में युवक के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के बस्ती बाराद्वार गांव में युवक प्रदीप पाटले की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों –जगदीश उरांव, अमृत उरांव, राजकुमार उरांव, विश्राम उरांव, सहदेव उरांव, सिपाही लाल उरांव, उमाशंकर उरांव और कमलेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि बस्ती बाराद्वार गांव के प्रदीप ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके अनुसार पोस्टमार्टम के बाद जब उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव के मुक्तिधाम में पहुंचे तब वहां बारिश हो रही थी, इसी बीच वे शेड के नीचे अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. उन्होंने बताया कि प्रदीप के परिजनों के अनुसार जब वे प्रदीप के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे तब गांव के सरपंच और अन्य लोग पहुंच गए और उन्होंने चिता पर पानी डालकर उसे बुझा दिया और शव को वहां से बाहर कर दिया.

प्रदीप के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी कि मुक्तिधाम उनके समाज का है इसलिए वे अन्य को वहां अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देंगे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद प्रदीप के परिजन थाने पहुंचे और अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा शव का अंतिम संस्कार कराया गया. उन्होंने बताया कि मृत प्रदीप अनुसूचित जाति समाज से था तथा विरोध करने वाले ग्रामीण अनुसूचित जनजाति समाज से हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया था जिसमें कुछ लोगों को चिता को बुझाने का प्रयास करते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • Related Posts

    जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का हुआ आयोजन

    आम जनता के साथ बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक व्यवहार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश सभी योजनाओं का शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं लाभ- कलेक्टर जशपुरनगर । बुधवार को जिला कार्यालय…

    सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

    खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जशपुरनगर । सरगुजा कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *