क्षेत्र वासियों को लो वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग से मिलेगी निजात
जशपुरनगर 31 मई 2024/बिजली विभाग द्वारा जिले वासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उपकेंद्र गिरांग में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 1.6 एमवीए से 3.15एमवीए ट्रांसफार्मर लग गया है। ट्रांसफार्मर लगने से लो वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग की समस्या मिल गई है। कम क्षमता वाली ट्रांसफार्मर को हटाकर अधिक क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।3.15एमवीए क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लग जाने से गिरांग, घोलेंग टिकैतगंज सहित आसपास के टोला पारा के घरों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।