जशपुरनगर 12 जून 2024/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत मनोरा तहसील के ग्राम करदना निवासी स्व. फुलमनी बाई का आटो वाहन क्रमांक सी.जी.-14 एमआर 7362 से सड़क दुर्घटना में 31 मई 2023 को मृत्यु हो जाने से मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पुत्र जयपाल राम, जगतपाल राम और पुत्री अमृता बाई हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण
आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…