जशपुरनगर 25 जून 2024/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत मनोरा तहसील के ग्राम कपरोल निवासी स्व. शीतल राम का ट्रेक्टर वाहन क्रमांक 475 डी सोल्ड से एक्सीडेन्ट होने से सड़क दुर्घटना में 22 जुलाई 2023 को मृत्यु हो जाने से मृतक के ंिनकटतम वारिस मृतक के पत्नी स्वाती बाई हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…