जशपुरनगर : वर्ष 2023-24 में प्री.इंजीनियरिंग एवं प्री.मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु आवेदन आमंत्रित

छ.ग. के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों 01 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
जशपुरनगर 19 जून 2024/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री० मेडिकल कोचिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विधार्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। छ.ग. राज्य के जिस जिले की कोचिंग संस्था का चयन होगा, उसी जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
          प्री़. इंजीनियरिंग एवं प्री़़.मेडिकल कोचिंग की तैयारी हेतु राज्य में अनुसूचित जनजाति के 64 तथा अनुसूचित जाति के 36 कुल 100 सीट स्वीकृत है । छ.ग. राज्य के अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति जाति वर्ग के वे अभ्यर्थी जो कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया हो, एवं जिनके अभिभावक-पालक की वार्षिक आय 2.50 लाख तक (स्वघोषणा प्रमाण-पत्र 10 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉप पेपर पर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा) हो आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक प्रवेश शुल्क निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कोचिंग की अवधि 01 वर्ष की होगी। प्राप्त आवेदन पत्र के परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न पत्र अधिकतम 02 घंटे का होगा, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र संलग्न कर दिनांक 01.07.2024 तक सायं 4.00 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रारुप हेतु विभाग के वेबसाईट नियम निर्देशों की जानकारी, आवेदन www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है। अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *