रंजीता स्टेडियम जशपुर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
जशपुरनगर 19 जून 2024/जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। सांसद श्री राधेश्याम राठिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रंजीता स्टेडियम जशपुर में सुबह 7.00 बजे से सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड के विद्यार्थियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होने निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, गद्दा, साउण्ड सिस्टम, मेडिकल, पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।