जशपुरनगर 29 जून 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश सहित जशपुर जिले के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सौगात दे रहे हैं। विकास की कड़ी में वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल में जिला जशपुर के गोलीडीह नदी ग्राम मस्कामारा होते हुए लवाकेरा मेन रोड तक सड़क मार्ग लंबाई 1.70 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 81 लाख 32 हजार रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुए हैं। वही तृतीय अनुपूरक बजट मे ग्राम करंजटोली दाढ़ीडीपा होते हुए चक्रधर नगर मार्ग पुल पुलिया सहित एक किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 97लाख 71 हजार रुपए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुए हैं।
जिसके पश्चात आज मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर गोलीडीह नदी ग्राम मस्कामारा होते हुए लवाकेरा मेन रोड तक सड़क मार्ग लंबाई 1.70 किलोमीटर निर्माण कार्य एव करंजटोली दाढ़ीडीपा होते हुए चक्रधर नगर डामरीकरण मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। ऐसे ही हर वर्ग के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रख साय सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। जिसका धरातल में बेहतर और सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं।