जशपुरनगर : बंद ऋतु घोषित: जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्याखेट पर रहेगा पूर्णतः निषिद्ध 

जशपुरनगर 12 जून 2024/मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया है कि वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम-1972 की धारा-3 उपधारा-2 (दो) के तहत् 16 जून 2023 से 15 अगस्त 2024 तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है।
          जशपुर जिले के अंतर्गत् समस्त नदियों-नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई जलाशय निर्मित किए गए हैं में सभी प्रकार का मत्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के अंतर्गत् अपराध सिद्ध होने पर  एक वर्ष का करावास अथवा 10 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनेा एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है के अतिरिक्त जलाशयों में किए जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होगें।

Related Posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना जारी

आरक्षण के लिये कार्यवाही 28 दिसम्बर को जशपुरनगर 23 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम…

पत्थलगांव में महतारी वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन सम्मेलन में मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक साय, महिलाओं को दी शुभकामनाएं

मोदी की गारंटी के अनुसार राज्य शासन कर रही अपना वादा पूरा- विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सुशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *