जशपुरनगर 04 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र हेतु जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के मतगणना कार्य चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल शासकीय मॉडल स्कूल डोडकाचौरा जशपुर में प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ हो गया है।
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहाँ जवान तैनात है। साथ ही शहर के चौक-चौराहों सहित चयनित स्थलों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है।