जशपुरनगर 08 जून 2024/ बगीचा एसडीएम श्री ओंकार यादव ने बगीचा एवं सन्ना तहसील के कार्यरत सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सभी समिति प्रबंधक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए. के. सिंह परिहार, कृषि विकास अधिकारी श्रीमती कूसलीना मिंज एवं नायब तहसीलदार बगीचा की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा के सभाकक्ष में बैठक लिया। बैठक में खरीफ आदान सामग्री के भण्डारण वितरण की समितिवार समीक्षा की गई। समिति प्रबंधको को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुसार बीज एवं उर्वरक का भण्डारण करावें। समितियों में बचत धान बीज एवं रासायनिक उर्वरक का वितरण अविलंब करावें।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित क्षेत्र का भ्रमण करें ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय पटवारी, पंचायत सचिव, समिति प्रबंधक एवं ग्राम के संरपंचों से आपसी तालमेल बनाकर शासन के योजनाओं की जानकारी कृषकों को देवें तथा एक दूसरे विभाग का सहयोग करे। वर्तमान समय में बगीचा समिति में 288.20 क्वि. बिमडा में 35.40 क्वि., कुरोंग में 291 क्वि., पण्ड्रापाठ 31.80 क्वि. एवं सन्ना में 66.60 क्वि. धान बीज इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक बगीचा समिति में 123.630 टन, बिमडा में 52.170 टन, कुरोंग में 132.400 टन., पण्ड्रापाठ 64.200 टन एवं सन्ना में 63.170 टन का भण्डारण है, अतः सभी कृषक अपनी उपयोगिता के अनुसार बीज एवं उर्वरकों का उठाव वर्षा से पूर्व कर लेवें। शासन द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं का लाभ पहाडी कोरवा एवं बिरहोर कृषकों को भी देवे साथ ही अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के कृषक जो वंचित है उनको प्राथमिकता के आधार पर दिया जावे। सभी अधिकारी मिल कर योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा की गयी कार्यवाही से इस कार्यालय को भी अवगत करावें।